O-Level Course क्या है? O Level Course की पूरी जानकारी 





नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपका  आज हम बात करने जा रहे हैं ओ लेवल के बारे में कि आखिर ओ लेवल क्या होता है और अगर आप ओ लेवल करना चाहते  हो तो  आपको क्या-क्या करना चाहिए 

 ओ लेवल क्या है :-


 दोस्तों यह गवर्नमेंट द्वारा चलाया जाने वाला एक कंप्यूटर कोर्स है जिसे सरकारी संस्था राष्ट्रीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT

द्वारा चलाया जाता है   दोस्तों  O level को foundation course in computer application  भी कहते हैं इस कोर्स को करने के बाद   आपका कंप्यूटर एप्लीकेशन का फाउंडेशन क्लियर हो जाता है अब यह एक डिप्लोमा कोर्स है


O level  करने के क्या-क्या फायदे हैं  :-
क्योंकि O level  सरकारी संस्था niliet  द्वारा चलाया जाता है तो इसकी जो वैल्यू है वह बढ़ जाती है अब niliet  द्वारा साफ तौर से बोला गया है कि इस कोर्स को करने के बाद आपको असिस्टेंट प्रोग्रामर बोला जा सकता है इसके अलावा आप डाटा एंट्री वर्क कर सकते हैं और साथ में आप कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते हैं इस कोर्स को तमाम सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य किया गया है   इसके साथ आप किसी भी प्राइवेट नौकरी के लिए भी इस सर्टिफिकेट के साथ  इंटरव्यू दे सकते हैंं 
शैक्षणिक योग्यता  :-
 सबसे पहले आपको हम कुछ चीजों को बता देना चाहते हैं ओ लेवल अगर आप करना चाहते हो तो आप को कम से कम 12 पास होना चाहिए या फिर दसवीं के बाद आपने आईटीआई   किया हो और इसका आपके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए वह लोग इस कोर्स को कर सकते हैं 
ओ लेवल कोर्स हम कैसे कर सकते हैं  :-
ओ लेवल आप दो तरह से कर सकते हो सबसे पहले किसी इंस्टिट्यूट में जाकर वहां पर एडमिशन ले लीजिए या फिर आप इसे डायरेक्ट भी ज्वाइन करके इसका एग्जाम दे सकते हैं 
आप किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करेंगे तो आपको वहां पर ओ लेवल के बारे में पढ़ाया जाएगा  अब एक बड़ी बात अगर आप यह कोर्स किसी इंस्टिट्यूट की मदद से करेंगे तो आपको इस कोर्स को पूरा करने के लिए कम से कम 25000 से ₹35000 तक देने पड़ सकते हैं    क्योंकि जिस इंस्टिट्यूट में आप एडमिशन ले रहे हैं वहां  आपको O level  कोर्स के बारे में पढ़ाएंगे इसके अलावा आपको यह भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि कब आपको फॉर्म को फिल करना है आपको कितनी पेमेंट करनी है  प्रैक्टिकल कैसे करना है तो  इस सब की जानकारी आपको इंस्टिट्यूट दे देता   यहां पर आपको केवल पेमेंट करनी है और केवल पढ़ाई करनी

चलिए अब बात करते हैं उन लोगों के बारे में जो इस कोर्स को डायरेक्ट करना चाहते हैं या  वह किसी इंस्टिट्यूट को जाकर नहीं ज्वाइन करना चाहते बल्कि इस कोर्स को खुद से करना चाहते हैं  दोस्तों अगर आप कहीं काम करते हैं या फिर आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर इतनी ज्यादा फीस नहीं देना चाहते आप खुद से पढ़ाई करके एग्जाम देकर इस कोर्स को पास करना चाहते हैं   तब आप इसे डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हो

अब यहां पर हम आपको यह बात बता दें कि अगर आप ओ लेवल को डायरेक्ट करते हैं तब आपको niliet  की student.nielit.gov.in वेबसाइट पर जाकर वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा फॉर्म फिल करना होगा उसके बाद आपको फीस  जमा करनी होगी तो आपको हर चीज के बारे में जानकारी होनी चाहिए और सबसे बड़ी बात आपको खुद से पढ़ाई करनी पड़ेगी   अब ऐसे ही परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि मैंने भी ओ लेवल कोर्स को डायरेक्ट किया था और बहुत अच्छे नंबरों से मैं पास हुआ हूं तो ऐसा नहीं है कि आप इसे नहीं कर सकते आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते हो  अब अगर आप इसे डायरेक्ट करते हो तो जाहिर सी बात है यह कोर्स मात्र 4000 से 5000 रुपए में हो जाएगा 

  O LEVEL का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है  :-

अगर अब आपने ठान ली है कि आप इस कोर्स को डायरेक्ट करेंगे तो आपको अब जाना होगा niliet  की वेबसाइट पर  अब यहां पर इस कोर्स को करने के लिए आपको  मेंरजिस्ट्रेशन करना होगा और यह रजिस्ट्रेशन आपको ओ लेवल कोर्स के एग्जाम month  यानी कि जनवरी और जुलाई से पहले करना होता    यह कोर्स साल में दो बार करवाया जाता है यानी कि जनवरी और जुलाई में इसलिए आपको इससे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है जनवरी एग्जाम मंथ के रजिस्ट्रेशन जुलाई से सितंबर तक और जुलाई एग्जाम मंथ के रजिस्ट्रेशन जनवरी से मार्च तक होते हैं तो आपको इनके ही बीच में रजिस्ट्रेशन लेना होगा

अब महत्वपूर्ण बात यह है कि रजिस्ट्रेशन करने के थोड़े दिन के बाद आपके पास आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके ईमेल आईडी और फोन नंबर पर s.m.s. के माध्यम से सेंड कर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप को जाना होगा niliet  की साइट पर और वहां पर एक अकाउंट क्रिएट करना होगा और उसके बाद आप एग्जाम का जो भी फॉर्म होगा उसे फिल करेंगे और  जब भी आपका एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड आएगा तब आपको उस एग्जाम को देना होगा और एग्जाम देने के बाद जब भी रिजल्ट आएगा तब आपको niliet  कि उस वेबसाइट पर उस ही अकाउंट पर जिसे आपने क्रिएट कर दिया है वहां पर आपको इन सब चीजों की जानकारी मिल जाए
एक बार जब आप niliet की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तब यह रजिस्ट्रेशन 5 साल तक के लिए मान्य होता है यह कुल मिलाकर 5 साल के भीतर आप कभी भी ओ लेवल के एग्जाम को क्लियर कर सकते हो 
ओ लेवल का एग्जाम कैसा होता है :-



ओ लेवल की एग्जाम फीस



अगर आप O level  करते हो तो प्रत्येक exam paper    के लिए आपको   ₹500 देने पड़ेंगे इसके अलावा आपको प्रैक्टिकल की फीस भी देनी पड़ेगी जब आप एग्जाम के लिए अप्लाई करेंगे तब आपको ₹100 एग्जाम प्रोसेसिंग फीस भी पे करनी होती है 

 चलिए जानते हैं ओ लेवल कोर्स के सिलेबस के बारे में  

ओ लेवल कोर्स में आपको करीबन 4 सब्जेक्ट मिलते हैं  जिसमें तीन कंपलसरी होते हैं और इसमें तीनों में से आपको कोई एक चुनना होता है 
पाठ्यक्रम के ओ लेवल कोर्स विवरण:
  1. IT Tools and Business Systems.
  2. Internet Technology and Web Design.
  3. Programming & Problem Solving through ‘C’ Language.
  4. Application of .NET Technology (Elective).
  5. Introduction to Multimedia (Elective).
  6. Introduction to ICT Resources (Elective)
यह तीन पेपर कंम्‍पसरी होते हैं  – 
  1. M1 R4 (It tools and business system)
  2. M2 R4 (internet technology and web design)
  3. M3 R4 (C programming)
इसमें तीनों में से आपको कोई एक चुनना होता है 
  1. M4 1-R4 (.Net programming)
  2. M4 2-R4 (introduction to multimedia)
  3. M4 3-R4 (ICT Re)
  और इस तरह से आपको कुल 4 पेपर देने होते हैं और एक प्रैक्टिकल देना होता है  इन सब को   पास करने के बाद और कुछ दिनों के बाद आपके पास रिजल्ट आ जाता है