What is command prompt

                    
             

 दोस्तों अगर आपको कमांड प्रॉन्प्ट के बारे में नहीं पता तो आपको इसके बारे में जानना चाहिए कमांड प्रॉन्प्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाला एक ऐसा most powerful feature है जो  बड़ी ही कमाल के काम करता है  अब आपके मन में एक सवाल होगा कि कमांड प्रॉन्प्ट आखिर होता क्या है इसे cmd भी कहते हैं और इसका  पूरा रूप   command  prompt  है तो यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला एक ब्लैक कंसोल स्क्रीन होता है command line interpreter है  जिसकी मदद से हम ऑपरेटिंग सिस्टम को कुछ जरूरी कमांड्स बताते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड्स को तुरंत एक्सक्यूट कर देता है क्योंकि यह कमांड लाइन इंटरप्रेटर है इसलिए हम यहां पर माउस का यूज नहीं कर सकते जो हमारे पुराने कंप्यूटर होते थे उनमें आपको इस तरह की ही एक स्क्रीन मिलती थी जहां पर हम माउस का यूज नहीं करते थे बल्कि किसी भी काम को करने के लिए  लंबे-लंबे कमांड्स का यूज़ करते थे इस तरह की एक ब्लैक स्क्रीन पर और कंप्यूटर  उन कमांड्स को समझता था और उन्हें  एक्जिक्यूट कर देता था 

 1:- आपको cmd  का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए


 जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि कमांड प्रॉन्प्ट विंडोज का एक  मोस्ट पावरफुल टूल है इसकी मदद से आप बहुत सारे ऐसे काम कर सकते हो    जिसे आप नॉर्मल नहीं कर सकते अब अगर आप harddisk partition  बनाना चाहते हैं तो आप इसका यूज कर सकते हो बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए आप इसका यूज कर सकते हो किसी भी खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने के लिए आप इसका यूज कर सकते हो बहुत गजब का टूल है और साथ में आप ऑपरेटिंग सिस्टम के काफी नजदीक रहते हो इसका अगर आप यूज़ करते हो तो चलिए जानते हैं इसके कुछ मोस्ट पावरफुल कमांड्स और ट्रिक्स   के बारे में

 चलिए जानते हैं cmd का यूज करके हम अपने सिस्टम में वायरस कैसे क्लीन कर सकते हैं

Step 1 अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं जैसे windows10 तो यहां पर आपको एक सर्च का ऑप्शन मिलता है वहां पर आपको जाना है और टाइप करना है cmd उसके बाद आपको वहां पर cmd दिखेगा अब वहां पर आपको माउस का  cursor ले जाना है और राइट क्लिक करना है अब यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा रन एस एडमिनिस्ट्रेटर का तो आपको cmd  को  run as administrator  पर चलाना है



Step 2  आप कमांड प्रॉन्प्ट को देख पा रहे होंगे  और अब हमें यहां पर यह कमांड लिखना होगा  sfc/scannow     और एंटर करना होगा



Step  3    इंटर करते ही यहां पर हमारा कमांड रन हो जाएगा और स्कैनिंग चालू हो जाएगी और कंप्यूटर में जो भी वायरस है   कंप्यूटर उन्हें नष्ट कर देगा इस प्रोसेस में थोड़ा सा समय लगेगा तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगी  और थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि आपका कंप्यूटर एकदम क्लीन हो चुका है


 चलिए बदलने की कोशिश करते हैं कमांड प्रॉन्प्ट के look (text)  को
CMD  को आप जब भी ओपन करोगे तो यह देखने में कोई ज्यादा अच्छा नहीं लगता क्योंकि यहां पर जो टेक्स्ट होते हैं उनका कलर  नॉर्मल होता है अब ऐसे में अगर आप इसके कलर को कस्टमाइज कर ले तो cmd देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक लगेगा चलिए करके देखते हैं

Step 1  चलिए सबसे पहले हम कमांड प्रॉन्प्ट को ओपन करते हैं  ओपन करने के लिए आप सर्च में जाकर commond promt   या फिर cmd लिख सकते हैं या फिर  एक साथ keyboard  से windows +R को एक साथ  दबाएं  तो आपको रन डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा वहां पर आप सीएमडी टाइप करें और उसे रन करें    रन करने पर कमांड प्रॉन्प्ट ओपन हो जाएगा

Step 2 कलर को चेंज करने के लिए यहां पर आपको लिखना होगा एक कमांड जो है help color और एंटर करना होगा 

Step  3 एंटर करते ही आपको कई सारे  रंगों के ऑप्शन देखेंगे हर रंग के आगे एक नंबर लिखा होगा जिस भी रंग को आपको कमांड प्रॉन्प्ट के टेक्स्ट का कलर बनाना है
उसको आप उन ऑप्शन में देख लीजिए और यह देख लीजिए कि आपके रंग के आगे कौन सा नंबर लिखा हुआ है 



अब अगर आप को टेक्स्ट का कलर चेंज करना है तो आपको लिखना होगा एक कमांड color और उसके आगे जो भी आपका पसंदीदा रंग है उसका नंबर लिखना होगा जैसे color 2  यहां याद रहे कि कमांड color के बाद थोड़ा सा स्पेस जरूर दीजिए


जानते हैं हार्ड डिस्क में पार्टीशन कैसे क्रिएट किया जाए cmd की मदद से

Step 1 अगर आप अपनी हार्ड डिस्क में या फिर किसी भी ड्राइव में पार्टीशन क्रिएट करना चाहते हैं बिना डेस्क मैनेजमेंट में जाए तो आपको ओपन करना होगा अपना cmd   और इसे ओपन करना होगा run as administrator   पर और टाइप करना होगा एक कमांड  command prompt  पर, टाइप करें: Diskpart.exe





Step 2
अब यहां पर आपको दिखाई पड़ेगा DISKPART  अब diskpart प्रॉम्प्ट पर, टाइप करें: LIST DISK और एंटर करें अब यहां पर आपको  आपके सभी ड्राइव सूची मिल जाएंगे आपको जिस भी डिस्क   का पार्टीशन करना है उसके आगे के  ड्राइव नंबर पर ध्यान दें  जिसमें आपको पार्टीशन बनाना है

Step 3  अब चुने हुए number  को सेलेक्ट करें और सेलेक्ट करने के लिए आपको टाइप करना है select  और उसके आगे जिस भी डिस्क को आपने सेलेक्ट किया है उसका नंबर और फिर एंटर दबा दें जैसे कि select disk  1

Step 4



 करिए किसी भी फोल्डर को   लॉक,  cmd से:-

   चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि किस तरह से आप अपने कंप्यूटर  किसी भी फोल्डर को कैसे हमेशा के लिए लॉक कर सकते हैं और कोई इसे डिलीट भी नहीं कर पाएगा और ना ही ओपन

Step 1  सबसे पहले आप कोई एक फोल्डर  बना ले जैसा कि मैं डेक्सटॉप पर एक फोल्डर बनाने जा रहा हूं जिसको मैं नाम देता हूं  Vikram1 का  आप अपने फोल्डर को कोई भी नाम दे सकते हैं

Step 2  अब हम इस फोल्डर को लॉक करने वाले हैं इसके लिए हमें ओपन करना होगा अपना कमांड प्रॉन्प्ट ओपन करने के लिए   आप को दबाना होगा keybord से windows+R बटन को एक साथ अब वहां पर रन डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा वहां पर आपको लिखना है cmd और ओपन कर लेना है यानी कि रन पर क्लिक कर देना है 

Step 3     अपना फोल्डर लॉक करने के लिए आपको अब कमांड प्रॉन्प्ट में  सबसे पहले आपको यह देखना  कि आपने अपना फोल्डर कहां बनाया है जैसे कि  मैंने अपना फोल्डर डेक्सटॉप पर बनाया है तो अब मैं  कमांड प्रॉन्प्ट में अपने डेक्सटॉप वाले  जगह को खोलूंगा  तब मुझे लिखना पड़ेगा  कमांड प्रॉन्प्ट में  cd dextop अब हम उस जगह आ गए हैं जहां पर यह फोल्डर बना हुआ है

आप भी  जहां पर अपने फोल्डर को बनाया है जिसे लॉक करना चाहते हैं उस फोल्डर  की जगह पर आपको आना पड़ेगा  अब हम   डेक्सटॉप पर हैं  अब आपको कमांड प्रॉन्प्ट में लिखना पड़ेगा cacls और फिर अपने फोल्डर का नाम जैसे कि मैं अपने फोल्डर का नाम लिख देता हूं Vikram1  और फिर आपको लिखना होगा  /p everyone:n  कमांड को आपको कुछ इस तरह से लिखना होगा  cacls Vikram1 /p everyone:n   इसके बाद आपको एंटर प्रेस करना होगा 

 इसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा are you sure आप से पूछेगा दो ऑप्शन y और n  यानी कि yes एंड no  तब आपको वहां पर y कर देना है जिसका मतलब है yes अब आप का फोल्डर लॉक हो चुका है और अगर अब आप अपने फोल्डर को डिलीट करने की कोशिश करेंगे तो आप का फोल्डर ना ही डिलीट होगा ना ही आप उसे ओपन कर पाएंगे और ना ही वह फोल्डर वहां से कहीं जाएगा



Step 4  अगर अब फिर से आप उस फोल्डर को जिसे आपने बनाया है उस फोल्डर को नॉर्मल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने mouse cursor ले जाना होगा उस   फोल्डर के ऊपर और उसके बाद माउस का राइट क्लिक करना होगा और  उसके बाद वहां पर एक विंडो खुलेगा और उसमें आपको कई सारे ऑप्शन देखेंगे आपको जाना है properties के ऑप्शन में 

properties के ऑप्शन में 
 क्लिक करने के बाद आपको एक नया विंडो दिखाई पड़ेगा अब आपको जाना है security 

 के ऑप्शन में  कुछ इस तरह से   security   वहां पर आपको मिलेगा एक ऑप्शन edit  का आप को edit ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद यहां पर आपको नीचे की  की तरफ 
 permission for everyone ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको जितनी भी परमिशन ckeak  दिखाई पड़ रही है उन सबको आपको uncheck कर देना है ऐसे  आपको ok कर देना है  अगर अब आप कोशिश करेंगे फोल्डर को डिलीट करने की तो फोल्डर डिलीट हो जाएगा और साथ में अब आप अपने फोल्डर में जो भी चीजें रखी हैं उन्हें भी देख पाएंगे