चलिए दोस्तों आज सीखते हैं कि हैकिंग क्या होता है अगर आप एक हैकर बनना चाहते हो तो आपको क्या क्या जरूरत पड़ेगी एक हैकर बनने के लिए

                     


आजकल हैकिंग इस पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हो चुकी है और हैकर बनने का सपना हर कोई देखता है खासकर युवाओं में हैकर बनने की बहुत चाह होती है अब ऐसे में आपको पता नहीं होता कि हमें हैकिंग सीखने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है दोस्तों एक हैकर बनने के लिए आपको किन किन गुणों की जरूरत होगी इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे आजकल बहुत सारे ऐसे स्कूल और ऐसे इंस्टिट्यूट ओपन हो गए हैं जहां पर हैकिंग केेेेे तरह तरह के कोर्स सिखाए जाते हैं यहां तक कि आप ऑनलाइन यानी कि इंटरनेट की मदद से भी तरह-तरह के हैकिंग कोर्स ऑनलाइन सीख सकते हो तो दोस्तों आप यहां से बेसिक हैकिंग सीख सकते हो दोस्तों इस दुनिया में है हैकर कई तरह के होते हैं कुछ अच्छे हैकर होते हैं जो अच्छे काम करते हैं और कुछ गलत है हैकर होते हैं जो गलत कार्य करते हैं और कुछ हैकर ऐसे होते हैं जो अच्छे और बुरे दोनों काम करते हैं तो दोस्तों अगर आपको भी एक हैकर बनना है तो आपके अंदर कुछ चीजों का ज्ञान होना जरूरी है हैकर हैकर कैसे   बने  
है दोस्तों अगर आपको एक सफल हैकर बनना है तो आप की नींव बहुत स्ट्रांग होनी चाहिए मेरा कहने का मतलब है आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है यहां पर आपको इंटरनेट की नॉलेज होना चाहिए डोस कमांड क्या है डॉस कमांड में दिए गए विभिन्न विभिन्न कमांड क्या होते हैं और कैसे रजिस्ट्री को एडिट और मॉडिफाई किया जाए इसका भी नॉलेज होना बहुत जरूरी है शुरुआत में विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना
अब दोस्तों बात करते हैं सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज की अगर आप एक सफल हैकर बनना चाहते हो तो आपको प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि अगर आपको प्रोग्रामिंग का ज्ञान नहीं है तो आप एक अच्छे हैं हैकर नहीं बन पाओगे दोस्तों जब आप हैकिंग सीखो गे तो आपको बहुत सारी चीजें समझ में नहीं आएंगी अगर आप प्रोग्रामिंग नहीं सकते हो तो
(प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) में आप एचटीएम्एल ,पीएचपी , लिनक्स प्रोग्रामिंग ,सी लैंग्वेज , रूबी जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते है इसको सीखने के बाद अगर आप कहीं हैकिंग पढ़ते हो तो आप आसानी से हैकिंग सीख जाओगे
लिनक्स का भी ज्ञान होना अति आवश्यक है
                                                  

अब अगर आप एक सफल हैकर बनना चाहते हो तो
अब एक सफल हैकर बनने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी तरह-तरह के हैकिंग टूल्स को जानने की क्योंकि आप एक सफल है हैकर तभी बन पाओगे जब आपको तरह तरह के हैकिंग टूल्स के बारे में जानकारी होगी हैकर हैकिंग टूल्स बनाने के लिए लिनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप भी एक अच्छे हैकर बनना चाहते हो तो आपको लिनक्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है
अब यहां पर आपको नेटवर्किंग के बारे में भी जानकारी होना जरूरी है
दोस्तों आप एक अच्छे हैं हैकर तभी बन पाओगे जब आप को नेटवर्किंग के बारे में अच्छी जानकारी होगी दोस्तों नेटवर्किंग की जानकारी होने से फायदा यह है कि इसकी मदद से आप किसी भी नेटवर्क और किसी भी वेबसाइट को आसानी से हैक कर सकते हो
नेटवर्किंग में आपको टीसीपी/आईपी ,सबनेट , टोपोलॉजी , हब , आईपीवी4 , आईपीवी6 जैसे इत्यादि नेटवर्किंग का ज्ञान होना जरुरी है
अब एक बहुत जरूरी बात कि आपको डेटाबेस की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है अगर आप एक सफल हैकर बनना चाहते हो तो
किसी भी वेबसाइट जानकारी चुराने के लिए आपको डेटाबेस का ज्ञान होना बहोत जरुरी है
अब एक सफल हैकर बनने के लिए जरूरी है कि आप एसक्यूएल , ओरेकल डेटाबेस जैसे डेटाबेस का ज्ञान होना चाहिए
अगर आप भी एक हैकर बनना चाहते हो तो आपको इन सब चीजों का ज्ञान होना आवश्यक है