Hacker, Cyber Crime, Internet, Security

 दोस्तों आज   मैं आपको बताऊंगा कि आप  Ethical Hacking  को ऑनलाइन कैसे सीख सकते हैं वह भी इंटरनेट पर अगर आप का भी interest cyber security ethical hacking मैं हैं  तो  आप यह सब बड़े ही आसानी से ऑनलाइन सीख सकते हैं  आपके मन में एक सवाल होगा आखिर कैसे है तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जो आपको इस तरह की topic सिखाती हैं 


Computer, Security, Padlock, Hacker

दोस्तों Hack in the box  पहली  वेबसाइट है जिसे मैंने पहले नंबर पर रखा है यहां पर आप हैकिंग से रिलेटेड बहुत सारी चीजें सीख सकते हो यहां पर बहुत सारा content आपको आंखों पर मिल जाएगा जिसकी मदद से आप हैकिंग को आसानी से सीख सकते हो यही नहीं यह वेबसाइट बहुत पुरानी है और बहुत सारे लोगों को इस ने हैकिंग के बेसिक सिखाए हैं 



Hacker, Kopûšon, Light, Guy

अब मैं आपको दूसरी वेबसाइट के बारे में बताना चाहूंगा इसका नाम है hack this site इस वेबसाइट की खासियत यह है कि आपको अगर हैकिंग की नॉलेज है तो आप इस वेबसाइट का उपयोग करके इस वेबसाइट को हैक करने की कोशिश कर सकते हो और लीगल है क्योंकि यही बोलता है कि आप इन की वेबसाइट पर जाएं और अपने स्किल को टेस्ट करें और इस वेबसाइट में कमियों को निकाले तो है ना बड़े काम की वेबसाइट



Hacker, Hacking, Cyber Security, Hack

मैंने तीसरे नंबर पर hack a day वेबसाइट को रखा है यहां पर आपको हैकिंग से रिलेटेड बहुत सारी इनफार्मेशन मिल जाती है और वह भी कैटेगरी वाइज मोबाइल हैकिंग कंप्यूटर लैपटॉप और इसके अलावा यहां पर आपको बहुत सारा इंफॉर्मेशन मिल जाता है छोटी छोटी चीजों के बारे में जोकि बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है 

Work, Desk, Computer, Night, Hacker
The International Council of E-Commerce Consultants (EC-Council) अगर आपको इस वेबसाइट के बारे में नहीं मालूम तो जान लीजिए यहां बहुत बड़ी वेबसाइट है जहां पर आप हैकिंग के अलग-अलग कोर्स तो सीख ही सकते हो साथ में आपको यह वेबसाइट अलग-अलग certification भी प्रोवाइड करता है यह एक बहुत बड़ी संस्था है साइबरसिक्योरिटी के क्षेत्र में 


Question Mark, Hacker, Attack, Mask

Evil zoon इस वेबसाइट को अगर आप यूज़ नहीं करोगे तो आप बहुत कुछ मिस कर जाओगे दरअसल  याह  एक hackers  की बहुत बड़ी कम्युनिटी है जहां पर आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो इस तरह के काम को सीखते हैं और अलग-अलग तरह के काम को करते हैं हैकिंग से रिलेटेड यहां पर आपको बहुत कुछ पढ़ने को भी मिलेगा और सीखने को भी मिलेगा तो अभी जाइए  इस वेबसाइट में और सीखना शुरू कर दीजिए 


Anonymous, Collective, Secret, Hacker


अगर हम हैकिंग की बात करी रहे हैं तो metasploit को क्यों भूले जैसा कि आपको मालूम हैकी  metasploit
एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम किसी कंप्यूटिंग डिवाइस की कमियों को फाइंड कर सकते हैं और उसके बाद इसकी मदद से उसे हैक कर सकते हैं बहुत से हैकर्स इसका इतना करते हैं और हां यह सब पावरफुल है कि आप इसे किसी भी नेटवर्क कंप्यूटर सरवर की कमियों को  पता कर सकते हो लेकिन साथ में इसकी एक वेबसाइट भी है जोकि आपको आप इनके बारे में बहुत सारी चीजें सिखाती है और साथ में metasploit को कैसे यूज करते हैं इसके बारे में भी तो जरूर जाइए इस वेबसाइट पर 


Hacker, Internet, Technology, Computers

यह वेबसाइट सन 2015 में शुरू हुई थी इसके  बाद cybrary ने  लोगों को बहुत कुछ सिखाना शुरू किया और बहुत सारे लोग इस वेबसाइट से हैकिंग को सीखे इस वेबसाइट में जाकर आप हैकिंग में यूज होने वाले tools के बारे में सीख सकते हो यहां पर आप हैकिंग को बेसिक लेवल से एडवांस लेवल तक सिख सकते हो तो फिर देर किस बात की इस वेबसाइट को जरूर देखिए गा 

Cyber Security, Computer Security

तो मुझे उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और मुझे यकीन है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपनी राय हमें जरूर बताएंगे और इन वेबसाइट को जरूर विजिट करेंगे ताकि आप हैकिंग को और अच्छे ढंग से सीख सके और समझ सके बहुत-बहुत धन्यवाद