Anonymous, Graffiti, Mask, Boy, Man, Teen, Tough, Male

How to become ethical hacker ethical hacker kaise bane


आप सभी का स्वागत है आज हमारी दुनिया तेजी से तरक्की कर रही है ऐसे में इंटरनेट के बिना आप चीजों को miss  कर जाएंगे  दुनिया में इस तरक्की के पीछे कहीं ना कहीं इंटरनेट का भी बहुत बड़ा योगदान है आज अगर आपको किसी से बात करनी है तो मिनटों में आप किसी से भी इंटरनेट की मदद से बातें कर सकते हैं एक क्लिक में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं आज इंटरटेनमेंट बहुत आसान हो गया है इंटरनेट पर मूवीस देख सकते हैं टीवी देखा जा सकता है यही नहीं बहुत  कुछ किया जा सकता है इंटरनेट के मदद से जानकारियों को निकाला जा सकता है आपको अच्छी चीजें भी मिलती हैं और बुरी भी यानी कि यहां पर इन दोनों चीजों की मौजूदगी है कहने का मतलब यह है कि इंटरनेट पर अगर कुछ अच्छी चीजें हैं तो कुछ खराब चीजें भी हैं और यही पर आ जाते हैं hacker's असल में आज इंटरनेट पर जब भी कोई भी काम करते हो तब आपको अपनी कुछ इंफॉर्मेशन इंटरनेट में रखनी पड़ती है अब ऐसे में वह इंफॉर्मेशन बहुत ज्यादा  confidential हो सकती है  हो सकता है वह आपकी बैंक डिटेल हो या फिर हो सकता है जो आपका कोई ऐसी डिटेल हो जिसके बारे में आप किसी को भी नहीं बताना चाहते ऐसे में एक व्यक्ति आता है और आपकी उस इंफॉर्मेशन को आपको बिना पता लगे निकाल लेता है और उसका गलत इस्तेमाल करता है तो ऐसे में आप क्या करोगे तो अब हो गई ना चिंता की बात  अब यह सब करता कौन है यह वही करेगा जो गलत काम करके information निकालेगा इस तरह के लोगों को Black hat hacker कहा जाता है जो कि अपने फायदे के लिए किसी भी गलत काम को अंजाम दे सकते हैं अब बात आती है कि हम इन सब से कैसे बच सकते हैं तो इसके लिए आपको Ethical hackinging को सीखना पड़ेगा और अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हो तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी और यकीन मानिए इस फील्ड में future में चलकर काफी स्कोप हो जाएगा अगर आपको यह नहीं मालूम Ethical hacking क्या होता है hacker  क्या होता है तो आप हमारा पिछला blog  देख सकते हो यहां पर क्लिक करके 


How to become a ethical hacker:-

चलिए अब हम जानते हैं कि एथिकल हैकर होता क्या है मैं थोड़ी सी जानकारी बताना चाहता हूं यह ऐसा इंसान होता है जोकि अपने कंप्यूटर नेटवर्क मशीन    में अलग-अलग तरह के hacking attack करता है उस में खामियों को ढूंढता है और उन्हें ठीक करता है यह सारे काम  legally होते हैं असल में अगर सिस्टम में कमियों को ढूंढने के बाद उन्हें इसलिए ठीक करता है  ताकि गलत लोग यानी की black hat hacker उस सिस्टम की  खामियों का गलत फायदा उठा कर उसे hack  ना कर ले यह लीगल होता है बड़ी-बड़ी कंपनियां सरकार और भी बहुत सारे लोग इन तरह के लोगों को  hire करते हैं ताकि वह उनके सिस्टम को hacker से बचाए और इसके लिए उन्हें लाखों रुपए तक दिए जाते हैं इन्हें  white hat hacker कहा जाता है

चलिए जानते हैं कि हम आखिर कैसे हैकर बन सकते हैं 

 आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए 
जैसे कंप्यूटर क्या होता है कंप्यूटर कैसे यूज़ किया जाता है इंटरनेट कैसे चलता है कमांड प्रॉन्प्ट क्या होता है रैम क्या होता है प्रोसेसर क्या होता है  और वह सारी जानकारी जो एक beginner  को होनी चाहिए  

आपको अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस का ज्ञान होना चाहिए 

जी हां अगर आप एक सफल हैकर बनना चाहते हो तो आपको अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि आप इस तरह के काम आसानी से कर पाऊं जैसे कि आपको सी लैंग्वेज आना चाहिए उसके बाद आप सी प्लस प्लस सीख सकते हो बाद में हम python हम सीख सकते हैं फिर आप  php और भी बहुत सारी लैंग्वेज है जिन्हें आपको सीखना पड़ेगा एक hacker बनने के लिए

कली लाइनेक्स का ज्ञान अगर आपको एक हैकर बनना है तो आपको पता होना चाहिए kali Linux क्या होता है इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है दरअसल यहां एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जोकि खासतौर पर hacking को परफॉर्म  और सीखने के लिए बनाया गया है यहां पर आपको अलग-अलग तरह के टूल्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अलग-अलग तरह के हैकिंग अटैक परफॉर्म कर सकते हो और उन्हें सीख सकते हो इसे साइबरसिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग के लिए ही बनाया गया है kali linux ज्ञान होना भी आपको बहुत जरूरी है 

आपको यह पता होना चाहिए की अलग-अलग operating system  कैसे काम करते हैं 
जी हां अगर आपको एक हैकर बनना है तो आपको अलग-अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम का भी ज्ञान होना चाहिए उन्हें आपको चलाना भी आना चाहिए ताकि आप अलग-अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर याह काम कर सके जैसे कि Windows operating system Mac operating system Ubuntu Kali Linux parrot operating system आदि

इसके बाद आपको नेटवर्किंग का भी ज्ञान होना चाहिए 
अगर आप एक प्रोफेशनल हैकर बनना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए नेटवर्किंग क्या है इंटरनेट क्या होता है यह कैसे काम करता है ओ एस आई मॉडल क्या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या होता है सरवर क्या होता है और भी बहुत कुछ टीसीपी क्या होता है टोपोलॉजी क्या होता है hub क्या होता है क्या होता है IPv6 ipv4 क्या होता है यह सब पता होना चाहिए

आपको डेटाबेस का ज्ञान भी होना चाहिए
अगर आप एक सफल हैकर बनना चाहते हो तब आपको डेटाबेस का भी ज्ञान होना चाहिए जैसे कि पीएचपी लैंग्वेज माय एसक्यूएल पाइथन ताकि आप डेटाबेस के ऊपर भी काम कर सके अगर आपको जरूरत पड़े तो