What is virtualbox virtualbox kya hai


आज मैं आपको बताने वाला हूं virtualbox के बारे में की आखिर क्या है virtualbox 

virtualbox एक free  open source   software है  जिसे बनाया है ओरेकल कंपनी ने अभी आपको मैं यह बताताा हूं कि आखिर इस को क्योंं बनाया गया है virtualbox  एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप इसके अंदर बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम  इंस्टॉल करके चला सकते हैं जैसे कि Kali Linux, Windows os ,parrot os ,Mac operating system ,  असल में यह आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को virtually इस्तेमाल करता है आप किस की मदद से आसानी से 5 से 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इसके अंदर  एक साथ चला सकते हो 

virtualbox यहां काम कैसे करता है 

virtualbox एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि आपके कंप्यूटर के अंदर रखें अलग-अलग हार्डवेयर जैसे कि ram processor hard disk को virtually 
बांट देता है इसका मतलब यह है कि जब आप इसकी मदद से इसके ऊपर कोई ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते हैं तब ऑपरेटिंग सिस्टम को जितना भी रैम हार्ड डिस्क स्पेस और जो भी जरूरी जरूरी चीजें चाहिए होती हैं यह कंप्यूटर से virtually ले लेता है जिस कंप्यूटर के ऊपर वर्चुअल बॉक्स इंस्टॉल होता है यानी कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम को उस कंप्यूटर से थोड़ा सा भाग दे देता है यूज करने के लिए और इसकी मदद से आसानी से आप कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम इसके ऊपर चला लेते हैं लेकिन कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने के लिए आपको ज्यादा RAM की जरूरत और ज्यादा hard disk की जरूरत और काफी ताकतवर processor की जरूरत भी पड़ती  लेकिन यह जरूरत तभी पड़ती है जब आपको बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने हैं  

Download virtualbox software 
अगर आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर के ऊपर   मैं डाउनलोड करके चलाना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा जो वर्चुलअलबॉक्स की ऑफिशल वेबसाइट है 
आप अपने operating-system के अनुसार  यहां से डायरेक्ट virtualbox को download  कर सकते हो 

How to install virtualbox 
एक बार virtualbox को डाउनलोड करने के बाद जब आपको फाइल मिल जाती है तब आपको उस पर सिंपली क्लिक करना होता है और next next करके उसे अपने कंप्यूटर सिस्टम के ऊपर इंस्टॉल कर लेना होता है यह बहुत सरल तरीका है 






                                                 



मुझे उम्मीद है कि आपको अब यह पता चल गया होगा कि  virtualbox आखिर क्या होता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें फॉलो करना मत भूलिए गा धन्यवाद