What is Kali Linux kya hota hai Kali Linux
नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले हैं Kali Linux के बारे में अगर आपको नहीं पता तो मैं यह बताना जरूरी समझता हूं की Kali Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसा कि विंडोज मैक ऑपरेटिंग सिस्टम आदि यह एक free और open source operating system है जिसे आप फ्री में यूज कर सकते हैं
अभी आपको थोड़ा सा मालूम पड़ा होगा Kali Linux के बारे में यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन यह बहुत ज्यादा पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है एक हैकर के लिए Kali Linux एक ऐसा operating system है जिसके अंदर आपको बहुत सारे ऐसे tool मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप हैकिंग परफॉर्म कर सकते हो दरअसलKali Linux को hacking purpose के लिए ही बनाया गया है इसलिए इसमें पहले से ही बहुत सारे ऐसे टूल मिल जाते हैं जिनकी तादाद हजारों में होती है और इनकी मदद से आप अलग-अलग तरह के सिस्टम में हैकिंग परफॉर्म कर सकते हो और उनकी weaknesses को फाइंड कर सकते हो
कली लाइनेक्स आपको कमांड लाइन इंटरफेस प्रदान करता है जिससे आप हैकिंग जैसे कार्य बड़ी ही आसानी से अपने टर्मिनल से कर सकते हैं और वह भी अपने हार्डवेयर से बहुत नजदीक से क्योंकि यहां हमें कमांड लाइन इंटरफेस देता है यह आप को gui graphic user interface भी प्रदान करता है लेकिन अगर आप एक हैकर बनना चाहते हो तो आपको कमांड लाइन इंटरफेस को चलाना आना चाहिए
कली लाइनेक्स को सीखना भी काफी आसान है अगर आप इसमें थोड़ा समय दो तब
Kali Linux की तुलना अगर हम अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से करें जैसे कि Windows operating system ,Mac operating system तो मेरे ख्याल से यह इन दोनों से ही आगे निकल जाता है अगर आपको हैकिंग सीखनी है क्योंकि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और मैं का ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ऐसे टूल नहीं प्रीइंस्टॉल होते हैं जिनकी मदद से आप हैकिंग परफॉर्म कर सकते हो और उन्हें सीख सकते हो लेकिन Kali Linux मैं यह सब पहले से ही मिल जाता है
हम Kali Linux क्यों इस्तेमाल करें
अगर आपको एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना है जो फ्री है और ताकतवर और आपको एथिकल हैकिंग सीखनी है तब आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सीख सकते हो क्योंकि हैकर्स का यह एक पसंदीदा टूल है
इसके बारे में अगर और जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें
0 टिप्पणियाँ