नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज आपको मैं बताने वाला हूं कि ट्रिपल सी क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है  और इसके क्या फायदे हैं

 चलिए सबसे पहले जानते हैं ट्रिपल सी आखिर है क्या? 



आपको यहां पर मैं बता देना चाहता हूं कि ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स है जिसे  सरकारी संस्था राष्ट्रीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT) द्वारा संचालित डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम के अंतर्गत  चलाया जाता है इसका पूरा नाम है कोर्स ऑन कंप्यूटर   कांसेप्ट है इसे आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दे सकते हैं दोस्तों आपको जानकर अच्छा लगेगा कि यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो जाएगी इस कोर्स को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है


 CCC सी कोर्स करने के फायदे

 अगर हम ट्रिपल सी के कोर्स के बारे में समझाएं तो अगर हम इसे करते हैं तो हमें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो जाएगी और इसके बाद हम नॉर्मल डाटा एंट्री वर्क कर सकते हैं  क्योंकि जैसा हमने पहले बताया कि यह कोर्स  सरकार द्वारा चलाए जाता है इसलिए इस कोर्स की कीमत बढ़ चुकी है इस कोर्स को करने के बाद आप तमाम सरकारी नौकरियों और साथ में प्राइवेट सेक्टर में भी इस कोर्स के बल पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जाहिर सी बात है इस कोर्स को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो की काफी काम का होगा



  CCC कोर्स की समय सीमा

 दोस्तों यह कोर्स 80 घंटे का कोर्स है जिसे करने में आपको  3 महीने लग जाएंगी  पर यह आप पर डिपेंड करता है कि आप इस कोर्स को महीने भर में खत्म करते हैं  या फिर 3 महीने में

पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है, जिसमें शामिल है



i)Theory25 hours
ii)Tutorials5 hours
iii)Practicals50 hours


  CCC एग्जाम की तैयारी कैसे करें

 जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि यह कोर्स इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आपको कंप्यूटर के बेसिक फंडामेंटल का ज्ञान हो जाए इसलिए अगर आप इसे एक बार पढ़ते हो तो आप  समझ सकते हो लेकिन अगर आप चाहते हैं तो आप इसे किसी इंस्टिट्यूट से जाकर भी पढ़ सकते हैं और बाद में ट्रिपल सी का एग्जाम देकर उसे क्लियर कर सकते हैं और अगर आप इसे करना चाहते हो तो आप इसे डायरेक्ट यानी कि ऑनलाइन भी कर सकते हो बस यहां पर आपको करना यह होगा कि आपको नेट की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ट्रिपल सी का फॉर्म भरना होगा और पेमेंट करनी होगी और एग्जामिनेशन की और कुछ दिनों के बाद आपके पास आपका आईडी कार्ड आया था जाएगा जिसमें यह बताया जाएगा  कि आपको कहां पर पेपर देने जाना है और आपका रोल नंबर क्या है दोस्तों यह कोर्स बहुत ही सरल है क्योंकि यह मैंने करके रखा है इसलिए इसे करने में मेरे ख्याल से आपको कोई दिक्कत नहीं होगी 

      
 CCC का एग्जाम कैसा   होता है

 अगर आपको CCC एग्जाम को पास करना है   तो यहां पर आपको 100 प्रश्न  दिए जाते हैं  जो MCQ यानी कि मल्टीपल चॉइस  टाइप के होते  है और हर एक प्रश्न एक- एक नंबर का होता है ccc  को पास करना है   तो आपको करीबन 50  नंबर लाने होंगे  अगर आप इससे भी ज्यादा नंबर लाते हो  तब आपको अलग-अलग ग्रेड मिलेंगे जैसे कि 

D: 50% - 54%,
C: 55% - 64%,
B: 65% - 74%, 
A: 75% - 84%,  
S: 85% और अधिक,  
F: असफल (<50%)


C.C.C   में कोर्स सिलेबस क्या है

 इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि वह लोग जिन्हें कंप्यूटर का जरा सा भी नॉलेज नहीं है इसे  आसानी से समझ सकें    इस कोर्स को जब आप आओगे तो इसमें आपको बताया जाएगा माइक्रोसॉफ्ट एक्सल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट इंटरनेट कैसे चलता है जीमेल क्या होता है  ईमेल कैसे सेंड करते हैं ईमेल कैसे रिसीव करते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है और भी बहुत कुछ जैसे कि एंटीवायरस क्या होता है ब्राउज़र क्या होता है प्रिंटर क्या है स्केनर क्या है तू यहां पर आपको वह सारी जानकारी मिल जाती है जिससे आपका कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज पूरा हो जाता है

C.C.C Course Syllabus 



  1. कंप्यूटर की शुरूआत
  2. जीयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय
  3. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड
  4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल
  5. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पावरपॉइंट
  6. कंप्यूटर संचार और इंटरनेट
  7. बुनियादी वित्त शर्तें