HELLO  हम सीखने वाले हैं TERMUX के बारे में स्टार्टिंग से कि आखिर यह TERMUX होता क्या है और इसकी क्यों जरूरत पड़ती है हमें चलिए सीखना शुरू करते हैं


     Termux Kya Hai | Termux Ka Istamal Kaise Kare ?

अभी अगर मैं आपको termux के बारे में बताओ तो termux  ऐसा  ऐप है या फिर  एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप Ethical Hacking परफॉर्म कर सकते हो अपने एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से यानी कि Termux आपके एंड्राइड मोबाइल को इतनी पावर दे देता है कि आप इस से कोई भी चीज हैक कर सकते हो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल linux एनवायरमेंट को सीखने के लिए भी किया जाता है  


यह एक टर्मिनल एम्युलेटर है जो आपको आपके मोबाइल में LINUX एनवायरमेंट प्रदान करता है इसके अंदर आप बहुत सारे हैकिंग टूल इंस्टॉल कर सकते हैं जिस तरह से कली लाइनेक्स में किया जाता है जैसे कि NMAP, HYDRA, और भी बहुत सारे इसकी मदद से आप बहुत सारे हैकिंग अटैक परफॉर्म कर सकते हो शुरुआती स्टेज में आप हैकिंग को अपने मोबाइल से सीख सकते हो इसके अलावा आप Penetration testing कर सकते हो


Android Me Termux Kaise Install Kare Aur Kaise Istamal Kare?



TERMUX को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और फिर वहां पर सर्च करें Termux को सर्च बॉक्स में और उसके बाद आपको TERMUX APP दिखाई पड़ेगा रिजल्ट के रूप में बस उस पर क्लिक करें और इंस्टॉल कर ले Termux एप्लीकेशन को



अभी हमने  Termux  को पूरी तरह से इंस्टॉल कर लिया है अपने मोबाइल पर अब आपको termux  को ओपन करना है ओपन होने के बाद termux  कुछ चीजों को लोड करेगा तो जब भी आप पहली दफे Termux  को ओपन करें तब आप इंटरनेट को on रहने दे इसके बाद termux  को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए हमें कुछ कमांड्स रन करनी है और उसके बाद हम इसका यूज कर पाएंगे 


STEP 1 


TERMUX को अपग्रेड और अपडेट कीजिए नीचे दी गई कमांड से यह स्टेप हमें करना ही होता है 

  apt update apt upgrade

STEP 2 

TERMUX अगर आप चाहते हैं sd card को एक्सेस  करना है तो आपको इस कमांड को भी रन करना पड़ेगा Termux यूज़ करने के लिए 

termux-setup-storage 



आपने TERMUX को पूरी तरह से सेट अप कर लिया है अब TERMUX एप्लीकेशन पूरी तरह से तैयार है  पैकेज को RUN करने के लिए और  हैकिंग  करने के लिए